Ind vs Ned : 12 साल बाद होंगे आमने सामने
अब तक की सबसे जबरदस्त भारतीय टीम रही है वर्ल्ड कप 2023 में टॉप पर है अब सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है 12 साल बाद फिर से वही दिवाली के त्योहार में भारीय टीम भिड़ेंगी नेदरलॅंड्स के सामने.
भारतीय खिलाड़ियोंकी होगी अब नीदरलैंड्स खिलाड़ियोंके साथ दिवाली अब 12 तारीख को भारत बनाम नीदरलैंड्स के साथ मैच तय हो गयी है देखा जाये तो अब तक जितने भी मैच हो गए है 8 उतने ही भारत ने जीते है. रोहित की कप्तानी कुछ जबरदस्त लग रही है, वैसे तो अब सेमीफाइनल मैच है भारत की टीम सेलेक्ट हो गयी है लेकिन नेदरलॅंड्स बाहर हो गयी है. अब 12 तारीख को ये वाली 9 मैच है ये भी मैच जितने से प्रेक्षकोंकी ख़ुशी दिवाली के साथ साथ दुगनी होने वाली है |
भारतीय खिलाड़ियोंका जलवा :
अब इससे पहिले 2011 में भी नेदरलॅंड्स के साथ वर्ल्ड कप मैच भारत की हो गयी थी उस समय भी दिवाली का त्योहार था ये मैच पुरे 12 साल के बाद आयी है तब महिंद्रा सिंह धोनी कप्तानी कर रहे थे इस साल में देखा जाये तो भारतीय टीम का परफॉर्मन्स बढ़िया रहा है पिछले मैच में साऊथ अफ्रीका के साथ विराट ने शतक लगाया उसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी पारी खेल ली और उसके साथ साथ गोलंदाजी भी अच्छी की |
हार्दिक पंड्या : Hardik pandya
हार्दिक पंड्या अब मैच से बाहर हो गया है सबको लगता था की पंड्या की कमी दिखेगी लेकिन मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज पंड्या की कमी कही देखि नहीं जा रही है हार्दिक पंड्या एक ऑल राउंडर खिलाडी है विकेट भीअच्छे निकालते है, और फलंदाजी की बात की जाये तो जब भारतीय टीम को कम गेंद में ज्यादा रन चाहिए तो सबकी नजर हार्दिक पंड्या पर रहती है सभी प्रेक्षकों लगता था की पंड्या सेमि फाइनल में देखा जायगा लेकिन ओ अब बाहर हो गया है |
अंतिम मैच में टीम इंडिया का सामना नीदलैंड्स की टीम से होना है और यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को यह मुकाबला खेला जायेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा , रविचंद्रन आश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11:
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट