Pm kisan samman nidhi :
किसानो के लिए ख़ुशख़बरी पीएम किसान सन्मान निधि द्वारा लाभर्थियोंको अब इस तारीख को आने वाली है 15 वि किश्त
PM Kisan Samamn Nidhi 15th Installment: 14 वि किश्त सब लाभार्थियोंको मिल चुकी है अब किसानोंको 15 वि किश्त का इंतजार है दिवाली के शुरवात में आणि वाली 15 वि क़िस्त अब तारीख तय हो गयी है बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानोंको अब कुछ ही दिन में उसके बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के लाभार्थी किसानोंको अब आने वाले 15 नवंबर को 15 वि किश्त बैंक खाते में आएगी
Pm kisan yojna :
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 से ये योजना जारी हुइ है किसानोंके लिए इसका लाभ बढ़िया रहा है,बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, किसानोंको आर्थिक मदद होती है सालाना 1 किसान के खाते में 6000 रुपये की मदद होती है 15वीं किस्त के 2000 रुपये 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी योजना के तहत सीधे खाते में भेजी जाएगी.
लाभार्थी किसान :
जिनके नाम पर खेती है फिर भी उस किसान ये पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले रहा है तो ओ अपने आस पास के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर( CSC ) में जा कर अपना फॉर्म भरके इस योजना का लाभ ले सकते है
नमो किसान योजना :
केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी किसानोंको सालाना 6000 रुपये दे रहे है अब ही पिछले महीने में नमो किसान योजना द्वारा किसानोंको 1 किश्त मिल चुकी है आने अब लाभार्थी किसान के खाते में दोनों योजना द्वारा सालाना 12000 की आर्थिक मदद मिलेंगी