भारत बनाम अफगानिस्तान 

भारत बनाम अफगानिस्तान : 

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जाएगा विश्वकप 2023 के अभियान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने के बाद टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में टीम इंडिया एक और जीत के साथ भारत बनाम पाक महामुकाबले से पहले जरूरी मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहेगी. टीम इंडिया को इस मैच से भी पहले बड़ा झटका लगा है. इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के कारण ये मैच नहीं खेलेंगे. वह टीम के साथ दिल्ली नहीं आए हैं. ऐसे में दूसरे मुकाबले  में भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन का सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरना तय है. दूसरी तरफ अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार को भुलाते हुए अफगानिस्तान की टीम इस मैच में खाता खोलना चाहेगी | अब तक देखा जाये तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 13 मैचों में जीत मिली है, वहीं 7 मैच हारे हैं.

भारत अफगानिस्तान हेड टु हेड : (India vs Afghanistan Head to Head) 

वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया अगले मुकाबले के लिए तैयार है. चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए जोरदार शुरुआत की थी. अब टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होना है. बुधवार 11 अक्टूबर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट विश्व कप में अब तक केवल एक ही बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जिसमें भारत बेहद कड़े मुकाबले में 11 रन से जीता था. भारत ने 50 ओवरों में कुल 224/8 का स्कोर बनाया और अफगानिस्तान ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी थी. 2023 विश्व कप में आगामी मुकाबला अफगानिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा, क्योंकि उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ अपने हेड टू हेड के रिकॉर्ड में सुधार करना है.

 भारत बनाम अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 : India vs Afghanistan world cup 2023

अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ आजतक वनडे मैच नहीं जीता है. ऐसे में पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का जो प्लेइंग इलेवन था वही अफगानिस्तान के खिलाफ भी हो सकता है. चेन्नई की पिच जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था वो स्पिनरों के लिए काफी मददगार थी.

लेकिन, दिल्ली की पिच रैंक टर्नर नहीं है बावजूद इसके भारत को एक बार फिर 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में, ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से हार के साथ की है. अफगानिस्तान का मैच टीम इंडिया के लिए नेट रन रेट पर काम करने का एक सही मौका

भारत अफगानिस्तान टीमें : india afganistan Team 

भारत संभावित प्लेयर : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

अफगानिस्तान संभावित प्लेयर : 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

Leave a Comment

Exit mobile version