IND vs AUS 3rd ODI
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
India vs Australia, Rajkot ODI, Live Updates: मोहाली में पहला वनडे भारत ने जीता. इंदौर में दूसरा वनडे भी जीता. और, अब राजकोट में भी राज इंडियावालों का हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की फजीहत तो वर्ल्ड कप से पहले तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे सीरीज गंवा चुके ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप होता दिखेगा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11- पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीन सांघा, जॉश हेजलवुड
भारत की प्लेइंग-11- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
भारत की पहले गेंदबाजी :
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच बदलाव किए हैं. कमिंस पिछले मैच में नहीं खेले थे वो लौट आए हैं. तनवीर सांघा भारत में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. मिचेल मार्श की भी वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हैं. इस मैच में शुभमन गिल को आराम दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स के लिए चीन निकल गए हैं इसलिए वह भी टीम में नहीं.
पिच रिपोर्ट
ब्रेड हेडिन ने पिचे रिपोर्ट में बताया कि ये पिच पिछले दो मैचों की पिचों के मुकाबले काफी सख्त है. इस पर रनों की बारिश होगी. 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंदा करेगी. पिच पर बाद में रिस्ट स्पिनरों को मदद मिल सकती है.