Ganesh Visarjan 2023 :

Ganesh Visarjan 2023 :

इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है

Ganesh Visarjan 2023: बप्पा की स्थापना के बाद शुभ मुहूर्त में उनका विसर्जन जरुरी है. 26- 27 सितंबर को गणपति विसर्जन का मुहूर्त नहीं है. जानते हैं अब कब दी जाएगी गणेश जी को विदाई, विसर्जन का मुहूर्त गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अब समापन की ओर है. पंरपरा के अनुसार गणपति जी का विसर्जन 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है. अनंत चतुर्दशी गणपति उत्सव का आखिरी दिन होता है. गणपति स्थापना के डेढ़, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन के बाद सीधे अनंत चतुदर्शी पर ही गणेस जी का विसर्जन किया जाता है. 8वें और 9वें दिन में गणपति जी को विदा नहीं करना चाहिए.

Leave a Comment

Exit mobile version