vastu tips : इस दिशा में है अपनी तिजोरी तो सतर्क हो जाइये।
ये बात तो आपने कई लोगों से सुनी होगी कि मेरे हाथ में पैसा नहीं टिकता है. इसी वजह से वे आर्थिक जिम्मेदारी लेने से भी बचते हैं। शायद आप भी उनमें से एक हो सकते हैं. पैसा हमेशा अनावश्यक जगहों पर खर्च नहीं होता बल्कि हाथ में आते ही किसी न किसी कारण से खर्च हो जाता है।
वास्तु का मानवी जीवन पर बहुत असर पड़ता है, वास्तु में होने वाले बदलाव से अपने जीवन पर भी बहुत असर दीखता है, कोनसी चीज वास्तु में कहा पर किस जगह राखी उसका भी असर पड़ता है।
अचानक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें, घरेलू खरीदारी, किसी का पुराना कर्ज आदि बहाना बन जाता है और पैसा बादल की तरह उड़ जाता है। इतनी मेहनत के बाद भी अगर पैसा नहीं टिकता तो किसी का भी दुखी होना स्वाभाविक है। वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय को आजमाएं।
आज के महंगाई के दौर में अगर पैसा हाथ में नहीं टिकता तो यह चिंता की बात है। वास्तु शास्त्र इसके लिए पैसे रखने की जगह बदलने की सलाह देता है। आइये विस्तार से जानते हैं कैसे.
पैसे को एक जगह जमा करके न रखें :
इस उपाय को पढ़ते ही आपको अपनी मां और दादी की याद आ गई होगी. ये कभी भी पैसा एक जगह नहीं रखते. कभी चावल के डिब्बे में, कभी आटे के डिब्बे के नीचे, कभी मंदिर में तो कभी खेत में। इसका कारण यह है कि भले ही राजकोष में रखा धन अकेले ही खर्च हो जाए, लेकिन हमारे द्वारा बचाया गया धन ऐसे समय में काम आता है न कि सही समय पर लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है।
बैंक भी बचत का यही रास्ता अपनाते हैं. यह सलाह देता है कि एक ही बैंक में अलग-अलग जमा के रूप में ग्राहक का पैसा कैसे सुरक्षित रहेगा। वास्तुशास्त्र भी यही कहता है।
घर में सिक्योरिटी मनी कहां रखें? :
वास्तु शास्त्र के अनुसार देवताओं का संबंध पूर्व और उत्तर दिशा से होता है। इन दिशाओं में देवताओं की गंध है। ऐसे में तिजोरी को पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। आप चाहें तो तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में रख सकते हैं। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगती है।
घर में इस दिशा में न करें पैसे जमा! :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि इससे ना सिर्फ धन की हानि होती है बल्कि धन की वृद्धि भी रुक जाती है। स्वास्थ्य समस्याओं पर बहुत सारा पैसा खर्च होता है। इसके लिए तिजोरी को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।
साथ ही इस दिशा में एकत्रित किया गया धन अनैतिक कार्यों में भी खर्च किया जा सकता है। पैसों के इस दुरुपयोग से बचने के लिए समय रहते सतर्क हो जाएं और इस सस्ते विकल्प का इस्तेमाल कर पैसे बढ़ाने की भरपूर कोशिश करें।