sonata software share price : शेयर मार्केट में तेजी का माहौल

sonata software share price : शेयर मार्केट में तेजी का माहौल 

कभी कभी बहुत वक्त तक शेयर्स बढ़ने का इंतजार होता है,तो कभी कुछ कम ही दिन में बढ़िया मुनाफा देकर जाते है. वैसे ही निवेशकोंने किसी भी शेयर्स में निवेश करने से पहले उसके ऊपर कुछ ना कुछ रिसर्च कर के निवेश करना चाहिए।

Sonata software share price

 share market news :

शेयर मार्केट में तेजी का माहौल चल रहा है, अभी निफ्टी 20,000 के ऊपर चला गया है अब तक का उच्च स्तर पहुंच चुका है लगभग 20300 के आसपास निफ़्टी गई है अब तक का निफ्टी का इस साल में हाईएस्ट बना है बता दे की उसके साथ-साथ बहुत बहुत सारे शेयर्स भी बढ़ रहे हैं शेयर्स होल्डर को अच्छा मुनाफा हो रहा है, अभी-अभी टाटा का आईपीओ भी लॉन्च हो गया है उसमें भी जो कोई ट्रेडर को  आईपीओ() मिल गया है, उसको अच्छा मुनाफा मिल रहा है और आने वाले समय में बढ़िया मुनाफा मिल सकता है।

sonata software Ltd : 

अभी और एक शेयर्स सामने आया है उसका नाम है सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड(sonata software Ltd ) इसने भी अब तक का हाईएस्ट rs.1344 का लगाया है बता दे की 1 साल में इस शेयर्स ने भी 180% का रिटर्न दिया है 1 साल पहले हे शेयर्स लगभग 520 के आसपास था अभी-अभी इसकी कीमत और बढ़ रही है, सोनाटा सॉफ्टवेयर के फंडामेंटल की बात की जाए तो मार्केट कैप लगभग 19,180 करोड़ के आस पास है।

यह कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड नाम से रजिस्टर है इस कंपनी के सीईओ( CEO ) मिस्टर समीर धीर हैं, कंपनी 1994 में शुरू की गई थी इसमें रिटेल इन्वेस्टर 40% के आसपास है, और प्रमोटर इन्वेस्टमेंट 30% के आसपास है म्युचुअल फंड में से 15% शेयर होल्डिंग है और फॉरेनर की बात की जाए तो उसकी भी शेयर होल्डिंग लगभग 15% के आसपास है।

विधानसभा के चुनाव के कारन मार्केट में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment

Exit mobile version