भारत बनाम इंग्लैंड : India vs England 

भारत बनाम इंग्लैंड : India vs England 

world cup 2023 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला इंग्लड के खिलाफ खेलेगी यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा.अब तक बाकी टीमों में से भारत का परफॉर्मन्स बहुत बढ़िया है .

World Cup 2023 : विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. अब उसका अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने 57 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1974 में खेला गया था.

भारत और इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इन दोनों टीमों ने पहला वनडे मैच जुलाई 1974 में खेला था. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. 2 मैच टाई हो गए. अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.

India vs England : 

India team performance : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जिस अंदाज में शुरुआत की है, उससे फैंस को एक और ट्रॉफी जीतने का भरोसा हो चला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीमों को धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद प्रभावशाली जीत दर्ज की. वही न्यूजीलैंड, जिसके फैंस मुकाबले से पहले यह राग अलापते नहीं थक रहे थे कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में कीवियों से 20 साल से नहीं जीती है. खैर भारत ने अब वह इतिहास बदल दिया है. लेकिन दिलचस्प बात देखिए कि रोहित ब्रिगेड का अब जिस इंग्लैंड से मुकाबला है, उसे भी भारतीय टीम 20 साल से वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है.

भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाना है. भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में विजयरथ पर सवार है. उसने अब तक अपने पांचों मैच जीत लिए हैं. दूसरी ओर, 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड की हालत पतली है. वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से तो हार ही चुका है.

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड : india vs England Head to Head 

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 मुकाबले हुए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 जीत आई है. यानी हेड टू हेड मुकाबलों में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही है. हालांकि वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड 8 बार भिड़ी हैं. यहां 4 बार इंग्लैंड और 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मुकाबला टाई भी रहा है.हली और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मैच ही भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था. 7 जून 1975 में खेले गए इस मैच को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले के साथ-साथ सुनील गावस्कर की नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली पारी के लिए भी याद किया जाता है.

Hardik pandya: हार्दिक पांड्या

29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के अगले मैच में भी हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से यह अपडेट आई है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह चोट से रिकवर हो चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई इस मैच विजेता खिलाड़ी के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

 

Leave a Comment

Exit mobile version