india vs australia : भारतीय खिलाडीयोंको बच के रहना होगा ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से

india vs australia : भारतीय खिलाडीयोंको बच के रहना होगा ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से

India vs Australia World Cup 2023 : भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 19 तारीख कोअहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 की आखरी मैच याने फाइनल होने वाली है। आइये जानते है किस खिलाड़ियोंसे भारतीय टीम को बचके रहना होगा

World Cup 2023 Final : 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा। अब सच में मैच देखने में ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि कोन किस पर भारी पड़ने वाला है इस मैच में देखते है. देखा जाये तो इससे पहिले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच मैच हुयी लेकिन उसमे ऑस्ट्रेलिया को हार मिल गई.अब तक के 10 मैच भारतीय टीमोने जीते है.

सब मैच जीते है लेकिन अब फाइनल मैच में भारतीय सभी खिलाड़ियोंको कुछ बाते ध्यान में लेना चाहिए। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम भी कम नहीं है उन्हें हलके में लेना नहीं चाहिए नहीं तो बहुत भारी नुकसान होगा। भारतीय टीम के सारे खिलाडी अपना अपना काम अच्छे से कर रहे हे फलंदाज बहुत बढ़िया फलंदाजी कर रहे है, और गोलंदाज भी उनका कार्य बहुत बढ़िया कर रहे है

मोहम्मद शमी : 

खास कर बात की जाये तो मोहम्मद शमी की अब इस वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गोलंदाज वो है मोहम्मद शमी. पहले कुछ कारन के मुताबिक मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में लिया नहीं था. लेकिन बाद में ले लिया उसने उसका पूरा फायदा उठाया और वही पहले मैच में 5 विकेट चटकाए। अभी अभी हुए न्यूज़ीलैंड के साथ अकेले ने 7 विकेट ले लिया और भारत को जित दिलाई। इस साल में सबसे खतरनाक गोलंदाज बोले तो शमी का ही नाम लिया जाता है। अब इस फाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के साथ सबकी नजरे शमी पर है. शमी कितने विकेट लेगा।

श्रेयश अय्यर : 

उसके साथ साथ फलंदाजी में भी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छी पारी खेली है, 2 बार शतक लगाया है, शुभमण गिल ने भी अच्छी पारी न्यूज़ीलैंड के खेली कुछ पैर में दर्द के कारन ज्यादा खेल नहीं पाए लेकिन स्कोर अछ्या बना लिया। श्रेयश अय्यर भी अब चलता है श्रेयश ने भी दोही बार शतक लगाए है.श्रेयश अय्यर के ऊपर भी बहुत सरे नजरे है, इस फायनल में भी अच्छी पारी उससे तय है

ग्लेन मैक्सवेल : 

भारतीय खिलाड़ियोंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो ऐसे प्लेयर है जो की हाथोसे आसान तरीको से मैच हाथ से जाने नहीं देंगे ग्लेन मैक्सवेल की बात की जाये तो इस साल में सबसे ज्यादा 1 मैच में ज्यादा रन करने वाला खिलाडी है, उसके पैर में कुछ तो दिक्कत आ गयी लेकिन उसने टीम ऑस्ट्रेलिया को जित दिला ही दी.अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाये

डेविड वॉर्नर :

डेविड वॉर्नर की बात की जाये तो वो भी बढ़िया प्लेयर है वार्नर अब तक 528 ने रन किये है। पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनो की पारी खेली है, बांग्लादेश के खिलाफ अर्ध शतक लगाया था,और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 81 रन बनाये थे

एडम जाम्पा

एडम जाम्पा की बात की जाये तो उन्होंने भी अब तक 22 विकेट लिए है.जाम्पा खतरनाक स्पिनर बॉलर है. इससे भी भारतीय फलंदाजोंको नजर अंदाज करना नहीं चाहिए, नहीं तो जाम्पा भी टीम भारत के लिए दिक्कत बन सकते है

Leave a Comment

Exit mobile version