Sara Tendulkar : सारा तेंदुलकर

Sara Tendulkar : सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकरका जन्म मास्टर ब्लास्टर सचिनतेंदुलकरऔर डॉ. अंजलितेंदुलकर के घर 12 अक्टूबर 1997 में मुंबई में हुआ था। सारा तेंदुलकर थ देखा जाता है | सारा आपने पिता के नाम से ज्यादा मशहूर हैं। वर्तमान में सारा अपनी अलग पहचान बना सकती हैं ? bollywood डेब्यू में कदम रख कर.

Sara Tendulkar

सारा तेंदुलकर का जीवन परिचय :

नाम – सारा तेंदुलकर
जन्म – 18 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान – मुंबई महाराष्ट्र (भारत)
पेशा – मॉडलिंग
शिक्षा – धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिंदू
स्टेटस – अविवाहित
पिता का नाम – सचिन तेंदुलकर (भारत पूर्व क्रिकेटर)
माता का नाम – अंजलि तेंदुलकर (डॉक्टर)
भाई का नाम – अर्जुन तेंदुलकर
नेट वर्थ – 20 से 30 करोड़ लगभग

सारा तेंदुलकर का परिवार : Sara Tendulkar ki Family

सारा के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है. सारा के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है. जो की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मशहूर खिलाड़ी हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सारा की मां का नाम अंजली तेंदुलकर है. वह एक डॉक्टर हैं. सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर वर्तमान में क्रिकेट में अपने पिता की तरह करियर बनाना चाहते हैं. सारा भी वर्तमान में अविवाहित हैं. हालांकि सारा अपने बॉयफ्रेंड शभमन गिल के साथ काफी चर्चा में रहती हैं. शुभमन गिल पेशे से एक भारतीय क्रिकेटर हैं।

सारा तेंदुलकर की शिक्षा : Sara Tendulkar ka Education

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपनी स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubai Ambani International School) से की थी. इसके बाद वो इंग्लैंड चली गईं. उन्होंने लंदन के यूनिर्वसिटी कॉलेज (University College, London) से मेडिसिन (Medicine) में ग्रेजुएशन किया है.

सारा तेंदुलकर का करिअर: Sara Tendulkar ka Career

साराने अपनी मेडिकल की पढ़ाई लंदन ऑफ यूनिवर्सिटी से पूरी होने के बाद साल 2022 जनवरी में सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत की. विभिन्न मीडिया के अनुसार सारा अपना करियर बॉलीवुड मूवी में बनाना चाहती हैं. सारा को फिल्म और ग्लैमरस की दुनिया में काफी रूचि है. सारा जल्दी सिनेमा की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं. सारा कुछ ब्रांड कंपनी के भी विज्ञापन कर चुकी हैं.सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखती है, मॉडलिंग करियर को ध्यान में रखते हुए वो डेली एक्सराइज करना बिलकुल नहीं भूलतीं

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल : Sara Tendulkar,Shubhaman Gill

सारा अब एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं।टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों सुर्खियों में हैं. पिछले कई दिनों से वह लगातार रन बना रहे हैं और रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. लेकिन वैलेंटाइन.डे के मौके पर शुभमन ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसने काफी वक्त से चल रही एक अफवाह को और ज़ोर दे दिया.अभी कुछ दिन पहले ही भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच के दौरान जब शुभमन गिल फील्डिंग कर रहे थे, तब वहां फैन्स शुभमन को ट्रोल कर रहे थे और नारे लगा रहे थे कि हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो. इसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.

पुणे स्टेडियम में दिखी सारा तेंदुलकर :

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को देखने सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar)पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में नजर आईं. सारा को किसी मिस्ट्री बॉय के साथ स्टैंड से टीम इंडिया के लिए चीयर करते देखा गया.

Leave a Comment