Rahu Gochar 2023
राहु अगले महीने यानि आगामी 30 अक्टूबर को दोपहर 1:33 बजे मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। जिससे इन राशि के जातकों के जीवन में बदलाव आने वाला है।तुला,मेष-कन्या राशि के लोगों को मिलेगा लाभ, सिंह-धनु राशि के लोग सतर्क रहें, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा समय.
Rahu Gochar :
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है। बता दें कि यह ग्रह नहीं होते हैं, बल्कि ये चंद्रमा की कक्षा के किसी अन्य ग्रह (सूर्य और चंद्रमा) के ग्रहण के समय उनकी छाया में प्रवेश करते हैं। इनकी स्थिति और गोचर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं। बता दें कि राहु अगले महीने यानि आगामी 30 अक्टूबर को दोपहर 1:33 बजे मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। जिससे इन राशि के जातकों के जीवन में भूचाल आने वाला है।
Tula rashi : तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपके छठे भाव यानी कि शत्रु भाव से होगा। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके दशम, द्वादश और तृतीय भाव पर होगी। छठे भाव में राहु का गोचर व्यक्ति की हर मनोकामना को पूर्ण करने वाला माना गया है। चूंकि ग्रहों के मंत्रिमंडल में राहु खुद एक पाप ग्रह है इसलिए शत्रु भाव में आकर राहु अपने प्रभाव को बहुत अधिक बढ़ा देता है। राहु का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए सबसे पहले तो उनकी नौकरी को बदलवाने का काम करेगा। काफी समय से आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और आप की तलाश पूरी हो जाएगी। इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन में जो तनाव निराशा और अंधकार के बादल थे वह धीरे-धीरे हट जाएंगे। आपको बृहस्पति का शुभ फल प्राप्त होगा।मय अनुकूल रहेगा। चिंताएं समाप्त होंगी। धार्मिक कार्य में शामिल होंगे। यात्रा का योग बनेगा। नए मकान खरीदने की योजना बनेंगी।
राहु के इस गोचर से आप अपने शत्रुओं का संपूर्ण नाश करने में समर्थ होंगे और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह गोचर अच्छा होगा। कार्यस्थल पर आपका मान सम्मान होगा। आपको नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी और आप उन जिम्मेदारियां का अच्छे तरीके से निर्वहन करेंगे। अगर आप अपने पिता के काम को संभालते हैं तो आप उनके व्यापार को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। विदेश में कारोबार कर रहे जातकों को राहु का यह गोचर अच्छी सफलता देने वाला रहेगा। ज्योतिष, धार्मिक कर्मकांड, तंत्र-मंत्र से जुड़े जातकों को राहु का यह गोचर अच्छी प्रसिद्धि देने वाला रहेगा। अगर आप लेखक हैं, मीडिया से जुड़े हुए हैं या फिर राजनीतिक सलाहकार हैं तो भी राहु का यह गोचर आपकी बुद्धि में वृद्धि करेगा। तुला राशि के जातकों को राहु के इस गोचर से कुछ ऐसे स्थानों से भी धन प्राप्त हो सकता है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। आप अपने परिवार पर अच्छा धन खर्च करेंगे और इस समय राहु के इस गोचर से आपको न सिर्फ परिवार में बल्कि समाज में भी अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा।
Mesh rashi : मेष राशि
ष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर अब द्वादश भाव से होगा। इस भाव से मनुष्य के खर्चे, हानि, एकांत, आध्यात्मिक यात्रा और कारावास का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके अष्टम भाव, आपके शत्रु भाव और आपके चतुर्थ भाव यानी माता के घर पर होगी। वैदिक ज्योतिष में द्वादश भाव में राहु का गोचर अत्यधिक अनुकूल नहीं कहा जाता है। इस भाव में विराजमान राहु के कारण यात्राओं में थकान, खर्चों में वृद्धि और पारिवारिक तनाव जैसी परिस्थितियों से आपका सामना हो सकता है।शांति मिलेगी। परिवार में खुशियां बढ़ेंगी। आर्थिक मामलों में तरक्की होगी। संतान से भी खुशियों मिलेंगी। दिक्कतें समाप्त होंगी। नई योजनाएं बनेंगी।
राहु के इस गोचर के दौरान आपके शत्रु आपके खिलाफ गुप्त साजिश करेंगे। कार्यस्थल पर भी कोई अच्छी खुशखबरी आपके लिए नहीं होगी। इस समय आपके खर्च अत्यधिक बढ़ जाएंगे और आमदनी सीमित मात्रा में ही रहेगी। राहु के इस गोचर से ऐसा प्रतीत हो रहा है की मेष राशि के जातकों को मानसिक कष्ट की प्राप्ति भी संभव है। अगर आप दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित है तो इस गोचर में आपको सावधान रहना होगा। आपके शरीर में चोट भी लग सकती है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में भी राहु के कारण थोड़े तनाव की स्थिति दिखाई पड़ रही है। इस गोचर के दौरान आपको अपनी मां की सेहत को लेकर सजग और चौकन्ना रहना होगा।
Kanya rashi : कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर सप्तम भाव से यानी की पत्नी और साझेदारी के भाव से होगा। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके लाभ स्थान आपके लग्न स्थान और आपके तीसरे भाव पर होगी। राहु का यह गोचर आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव देने वाला रहेगा। इस समय आपको अपनी पत्नी की सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको सलाह दी जाती है कि आपका वैवाहिक जीवन में आप किसी भी तनाव को उपस्थित नहीं होने दें। और ससुराल पक्ष के साथ किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं करें। व्यापारी वर्ग के लिए राहु का यह गोचर नई कंपनी शुरू करने वाला, धन की व्यवस्था करवाने वाला और आय में वृद्धि करने वाला रहेगा।कई कार्य एक साथ करने पड़ सकते हैं। योजनाएं सफल होंगी। घर में कोई मांगलिक उत्सव होगा। जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। संतान से खुशी की प्राप्ति होगी।
इस समय आपके मित्र आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। हालांकि राहु की दृष्टि लग्न भाव पर भी आ रही है इसलिए कार्यों में देरी होना और शरीर में आलस की वृद्धि होना यह दो अवगुण आपके चरित्र में देखे जा सकते हैं। अगर परिवार में कोई पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा था ,अगर भाई बहनों के साथ कोई मनमुटाव था तो राहु का यह गोचर आपको उन सब मामलों से बाहर निकलने का काम करेगा। आपका जीवन एक नई व्यवस्था में जाएगा। हालांकि उस व्यवस्था को स्वीकार करने में आपको समय लगेगा लेकिन अंततोगत्वा राहु के इस गोचर से आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम आएंगे जो भविष्य में आपके लिए सुखद होंगे।
Sinh rashi : सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर उनके अष्टम भाव से होगा। इस भाव से जीवन में होने वाली आकस्मिक घटनाओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके द्वादश भाव आपके द्वितीय भाव और आपके चतुर्थ भाव पर होगी। राहु के इस गोचर के कारण आपको आर्थिक संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको विशेष रूप से सलाह दी जाती है कि अपने ससुराल पक्ष के साथ किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक लेनदेन न करें और किसी को अधिक धन उधार भी नहीं दें। राहु के इस गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी पर विशेष ध्यान रखना होगा। खासतौर से अगर आप जनसंचार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कुछ समस्याएं हो सकती हैं। निराशा हावी होगी। कार्य समय पर नहीं होंगे। वाहनादि प्रयोग में सावधानी रखें। विवादों से दूर रहें। जोखिम वाले कार्यों से दूर रहें।
इस समय आपकी वाणी की कठोरता से आपके बने बने काम बिगड़ सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए राहु का गोचर आय के नए रास्ते खोलने वाला होगा हालांकि विदेशी संबंधी मामलों में आपको चतुराई से काम लेना होगा। राहु का यह गोचर आपकी नौकरी में परिवर्तन का भी संकेत कर रहा है। इस दौरान कोर्ट कचहरी के मामलों से आप दूर ही रहे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। काफी समय से अगर आप अपनी संपत्ति बेचना चाह रहे थे तो राहु के इस गोचर में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। ऐसे विद्यार्थी जो शोध कार्य के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए राहु का गोचर अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों से आपका सामना हो सकता है। इस दौरान अपनी आंखों का और अपने कंधों का विशेष रूप से ख्याल रखें।