Rahu : अरबपती बनाता है ऐसा राहु

Rahu : अरबपती बनाता है ऐसा राहु

राहु ग्रह को कलयुग का राजा माना गया है. सोशल मीडिया, इंटरनेट, यह सारे के सारे राहु के अंदर कार्य कर रहे राहु ग्रह ऐसा है कि जो भिखारी है उसको करोड़पति,अरबपति करने की क्षमता उसमें है और जो अमीर व्यक्ति है कितना भी ऊंचा लेवल पर हो उसको एक ही रात में भिखारी बनने का कार्य राहु देवता करते हैं।

Rahu ke upay

Rahu grah : राहु ग्रह वैसे तो उनकी कोई राशि नहीं है लेकिन राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है, राहु ग्रह शनि ग्रह की छाया है और मंगल ग्रह की केतु ग्रह छाया ग्रह है जिनकी कुंडली में शनि देव अच्छे हैं या बुरे उसके आधार से राहु ग्रह व्यक्ति को फल देते हैं।

Rahu ka prabhav :

राहु ग्रह जितना अच्छा है उतना ही बुरा भी है क्योंकि व्यक्ति की कुंडली के आधार पर फल देने का काम करते हैं जिनकी कुंडली में उच्च राशि में बैठे हैं उनको अच्छा प्रभाव देते है और जिनकी कुंडली में नीच के हैं उनको बुरा प्रभाव देते हैं वैसे तो हम अपनी कुंडली में उच्च का है या नीचे का है यह सिर्फ जिस राशि में बैठे उसे पर सटिक अनुमान नहीं लगा सकते क्योंकि वह किस घर में है और उनके दृष्टि कहां-कहां पड़ रही है और उन पर किस ग्रह की दृष्टि पड़ रही है यह भी देखना जरूरी है।

राहु के लक्षण और उपाय :

राहु ग्रह को बहुत शक्तिशाली माना गया है क्योंकि सभी ग्रहों में ऐसी ताकत कोई भी ग्रह के पास नहीं है क्योंकि यह कोई बात ठान ली तो जिसका अच्छा करना है उसको बहुत ऊंचा लेवल पर ले जाकर ले सकता है लेकिन जिसका बुरा करना हो तो उनको रोड पर ही लाने की क्षमता उसमें ही। जो भी बड़े-बड़े फिल्म स्टार, फिल्म डायरेक्टर, बड़े बिज़नेस मन, ऊँचे अधिकारी, इन्फ्लूंसेर, उनको कहीं ना कहीं राहु ग्रह की अच्छी स्थिति उनके कुंडली पर है बहुत सटिक है बिना कुंडली के आप लोग देख सकते हैं।

राहु की महादशा के लक्षण :

राहु ग्रह के बुरे प्रभाव के कारण व्यक्ति को डरावने सपने पढ़ते हैं और ऐसी व्यक्ति की पैसों की तंगी हमेशा रहती है उसके साथ कभी ना कभी आकस्मिक दुर्घटना होना आकस्मिक चोरी या कोई ना कोई नुकसान हो जाना, घर में हमेशा क्लेश बना रहना और घर में बार-बार इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाना यह भी राहु के कारण ही हो जाता है इससे आप देख सकते हैं अपनी कुंडली में राहु की स्थिति कैसी है. और बुरे प्रभाव के कारण दशा अंतर्दशा में कहीं ना कहीं व्यक्ति भ्रम में रहता है और डिप्रेशन में चला जाता है।

जिनकी कुंडली में राहू की स्थिति अच्छी है वह लोग रातों रात अरबपति या करोड़पति बनते हैं लॉटरी, यह जो दो नंबर के जो भी बिजनेस है उसमें से व्यक्ति रातों रात अरबपति या करोड़पति हो सकता है.

राहु ग्रह को शांत करने कुछ साधारण उपाय।

1 – ॐ रां राहवे नमः प्रतिदिन एक माला जपें।

2 – मां दुर्गा का पाठ करें।

3 – हर दिन पंछियों को बाजरा डाले।

4 – सोते समय मोर पंख के पीस तकइके नीचे रख कर सोए।

5 – बालों में से चोटी बड़ी रखें।

6 – अपने घर का टॉयलेट हमेशा साफ रखें।

Leave a Comment