पीएम किसान Kyc

पीएम किसान Kyc :

15 वीं किश्त में मिलेगा फायदा इस किसान को
PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए देश के किसानों को कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है। वहीं पीएम किसान का पैसा उन्हीं लोगों को मिलेगा। जिन्होंने अपना e-KYC करा लिया है। अगर आपने e-KYC नहीं कराया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

Pm kisan yojna

Table of Contents

Pm kisan yojna 2023 :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pm kisan samman nidhi scheme ) द्वारा देश के करोडो किसान 15 वि किश्त का बेसब्रीसे इंतजार कर रहे है | अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं की होगी तो अपनी 15 वि किश्त अटक सकती है | बहुत सरे किसानो के 14 वि किश्त अटक ने खबर सामने आई है | इसमें से ये सामने आया है की बहुत सारे किसानो ने e-KYC नहीं की | जिसकी वजह से किश्त नहीं आई है | सरकार ने e-KYC अनिवार्य की है | उसके बिना किसी भी किसान के अकाउंट में पैसे नहीं आते | इसलिए जिसकी e- KYC नहीं हुई ओ अपने आस पास के कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC) में जाकर e-KYC करे | इसका लाभ तुम्हे होगा तुम्हारी अब आने वाली किश्त बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी |

घर बैठे आसानी से भर सकते हैं e-KYC :

PM-Kisan के लिए ई-केवाईसी घर बैठे आसानी से भरा जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर आपको दाएं साइड ई-केवाईसी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा लिखकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको एक OTP आएगा. यह ओटीपी भरते ही आपका आधार डीटेल्स अपडेट हो जाएगा.

स्टेटस चेक ऐसे करे :

पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप इस तरीके को यूज कर सकते हैं. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.inपर जाना होगा. फिर यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करना होगा. फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment