india vs new zealand : वानखेड़े में खेला जायेगा मैच देखते है किसका चलता है बल्ला

india vs new zealand : वानखेड़े में खेला जायेगा मैच देखते है किसका चलता है बल्ला

विश्वकप 2023 का वानखेड़े में होने वाला मैच सेमीफाइनल का है जो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में है भारत का 10 वा मैच है अब तक सारे मैच भारत ने जीते है.इस मैच में जिसकी जित होगी वही टीम फाइनल में पहुंचेगी।

india vs new zealand 2023

india vs new zealand : Semi final

मुंबई में होने वाली ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, श्रेयश अय्यर, विराट कोहली इस सारे खिलाड़ियोंको प्रैक्टिस वाला स्टेडियम है. अब तक ये सारे खिलाड़ियोने इस ग्राउंड पर ही प्रैक्टिस करके गए है।

Head to Head :

इससे पहिले 2019 में भी विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड एक दूसरे के सामने भिड़े थे.भारतीय टीम अब तक 9 मैच जित चुके है सभी टीमों से भारत की टीम नंबर 1 पर है अब देखते है किसकी बल्लेबाजी चलती है भारतीय टीम अब विजयी पथ पर सवार है.

Stedium Prediction :

देखा जाये तो ये वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है.चौके और छक्के ज्यादा लगते है,वही दूसरी नजर से देखा जाये तो तेज गेंदबाजों को पहले पहले विकेट मिलने के चांस बनते है, जिस भी टीम टॉस जीतेगी वही टीम बल्लेबाजी चुनेगी इसका वजह ये है की पहिले स्कोर तगड़ा करने का सभी टीम सोचती है.भारतीय टीम से इस साल फाइनल की आस लगी हुयी है.फिर भी देखते है अब किसकी बल्लेबाजी चलती है या गोलंदाजी।

इस ग्राउंड की बात जाये तो अब तक आखिरी मैच हुआ था तो भारत और श्रीलंका के बीच में हुआ भारतीय टीम ने श्रीलंका के टीम को बहुत आसानी से 55 स्कोर पर ही सबको आउट कर दिया। अब इस टीम की बात की जाये तो जितने के लिए पहिले टीम को 300, 350 स्कोर की जरुरत है. फिर गोलंदाजी अच्छी चली तो जित हो सकती है.

संभावित टीमें :

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड-डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Leave a Comment