ind vs Aus : लगातार दूसरी मैच में रिंकू सिंह की तूफानी पारी – 9 बॉल में 31 रन

ind vs Aus : लगातार दूसरी मैच में रिंकू सिंह की तूफानी पारी – 9 बॉल में 31 रन

Ind vs aus

लगातार भारतीय टीम की दूसरी जित 44 रन से हारी ऑस्ट्रेलिया।

Rinku singh : रिंकू सिंह की तूफानी पारी सूर्यकुमार यादव आउट होने के बाद रिंकू सिंह ओपनर आ गए, रिंकू मैच में अच्छी पारी खेल ली इसके साथ साथ आज भी सारे दर्शक लोगोंका दिल जित लिया कम बॉल में ज्यादा रन बनवाये इसके साथ स्कोर की बात की जाये तो ये भी रिंकू ने जबरदस्त बनवाया 9 बॉल में 31 रन खेल ली, 9 बॉल में 4 चौक्के, 2 छक्के लगवाए।

ind vs Aus t20 : वर्ल्ड कप होने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में t20 का सामने चालू हो गए हैं, वर्ल्ड कप में भारत को तीसरी बार फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम करवाया है। t20 अब 23 तारीख से शुरू हो गयी है. उसमे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को हर का पड़ा है, 23 तारीख को यह सामना विशाखापत्तनम में हुआ था जब भारत को लास्ट ओवर के 1 बॉल में 1 रन चाहिए थी थी तब रिंकू सिंह ने छक्का मार लिया और भारतीय टीम को पहली मैच में जित दिलादी।

India team t20 : भारतीय टीम ने यशस्वी जैसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन ये तीनो ने भी अर्धशतक लगवाए, जैसवाल ने 25 बॉल में 53 और गायकवाड़ ने 43 बॉल में 58 रन बनवाये इसके साथ साथ ईशान किशन ने भी 32 बॉल में 52 रन बनवाये है।रवि बिश्नोइने ने 3 विकेट लिए, कृष्णा ने 3, अर्शदीप ने 1, कुमार ने 1 और पटेल ने 1 विकेट ली।

Hardik pandya news : विराट कोहली, रोहित शर्मा इसके साथ साथ हार्दिक पंड्या भी t20 नहीं खेलने वाला है, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गयी थी, तबसे हार्दिक पंड्या मैच नहीं खेल रहा है, अब ऑस्ट्रेलिया के बाद में साऊथ अफ्रीका खिलाफ भी बाहर रह सकते हैं. पंड्या को साधारण होने में 2 महीने लग सकते है।

Leave a Comment