alok industries share price : रु 25 पेन्नी स्टॉक में मुकेश अंबानी का निवेश एक ही दिन में लगा अप्पर सर्किट

alok industries share price : रु 25 पेन्नी स्टॉक में मुकेश अंबानी का निवेश एक ही दिन में लगा अप्पर सर्किट

2024 नया साल शुरू होते ही शेअर मार्केट में निवेशको एक अच्छी खबर सामने आयी है.की शेयर मार्केट में उतार चढाव देखने को मिल रहा है और उसमे एक पैनी स्टॉक ( penny stocks ) सामने आया है जिसकी कीमत एक ही दिन में 20% से बढ़ गयी और उसके साथ अप्पर सर्किट भी लगा है।

alok industries share price

Alok industries limited

अब बात करते है शेयर की जिसका नाम है अलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Alok industries limited ) एक ही दिन में 02 तारीख को 20% से बढ़ा और उसको अप्पर सर्किट लग गया है. इस शेयर की कीमत एक ही साल पहले 10 रुपये के आस पास थी और आज इसकी कीमत 28.80 हो गई, अब तक हम बात करते थे की एक साल में किसीने इतना निवेश किया होता तो उसको इतना रिटर्न मिल जाता लेकिन अब किसीने 02 तारीख को 1,00,000 रुपये निवेश किये होते तो उसको एक ही दिन में 20,000 रुपये मिल जाते।

Alok Industries share latest news :

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Alok industries limited ) साल 1993 में निगमित, एक स्मॉल कैप कंपनी है (मार्केट कैप – रु 12810.32 करोड़) और कपड़ा क्षेत्र में काम करती है।

30-09-2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 1369.26 करोड़ रुपये की समेकित बिक्री दर्ज की, जबकि पिछली तिमाही में यह रु. बिक्री से -3.28% कम होकर 1415.66 करोड़ रुपये और पिछले साल की इसी तिमाही में रु. बिक्री से 1729.05 करोड़ -20.81% कम। नवीनतम तिमाही में, कंपनी ने रु. -174.61 का कर पश्चात सकल लाभ दर्ज किया गया है।

कंपनी के फंडामेंटल ( Fundamental ) देखा जाये तो मार्केट कैप 10700 करोड़ का है कंपनी अलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से दर्ज है, कंपनी की शुरवात 1986 में की थी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसका सिम्बोल Alokinds इस नाम से दर्ज है।

निवेशको की बात की जाये तो प्रमोटर्स की निवेश 75% है और रिटेलर निवेशक 25% है, अभी अभी खबर सामने आयी है की मुकेश अंबानी ने अलोक शेयर पर दाव लगाया है मुकेश अंबानी की रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3300 करोड़ रुपये के नॉन कनवर्टीबल रिड़ीमेबल प्रिफरेन्स शेयर सब्सक्राइब किये है इसके जरिये अलोक इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी का नया निवेश आया है

31-03-2023 तक कंपनी के कुल 497 शेयर बकाया हैं।

Leave a Comment