CSK vs MI : वानखेड़े में सूर्यकुमार या ईशान किशन लगाएंगे आज शतक ?

CSK vs MI : वानखेड़े में सूर्यकुमार या ईशान किशन लगाएंगे आज शतक ?

MI VS CSKCSK vs MI :

आज श्याम को 7:30 बजे मुंबई बनाम चेन्नई टीम आमने सामने खेलने वाले है,चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 में से 3 मैच जीते हैं. मुंबई इंडियंस ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. ऐसे में मुंबई और चेन्नई के पास यह मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर बढ़ने का मौका है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 36 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें 20 बार मुंबई इंडियंस और 16 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में 11 बार भिड़ चुकी हैं। मुंबई इंडियंस ने 7 बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब जीता है

IPL Mumbai team 2024 :

मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआत में लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरी 2 मैच मुंबई ने जीते. टीम पांच मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि मुंबई की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.

MI VS CSK :

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को प्राथमिकता दी जाएगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुछ ही खिलाड़ी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. छह खिलाड़ी चेन्नई के और पांच खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के हैं. चेन्नई के खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे। मुंबई की ओर से इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रित बुमरा, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा का नाम आगे चल रहा है.

IPL CSK VS MI :

पिछली मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अछि पारी खेली और मुंबई टीम को जित दिला दी और बुमराह ने भी 5 विकेट लेके रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूर टीम को रोका, सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में rcb के गोलन्दाजों को धूल चटकाई छक्के और चौके से ही मैच की अच्छी पारी खेली और साथ साथ ईशान ने भी बहुत अच्छा स्कोर बना लिया था, आज फिर मैच रोमांचकारिक होने जा रही है

csk vs mi head to head :

देखा जाये तो मुंबई बनाम चेन्नई दोनों ही ताकतवर टीमें आमने सामने भिड़ने वाले है ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में है आज भी ईशान किशन 50 रनो के ऊपर पारी खेल सकते है वानखेड़े स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है वैसे ही सूर्या भी 50 रनो के ऊपर जाने की संभावना है, वही बात बुमराह की की जाये तो बुमराह ने गोलंदाजी करके अपना नाम बनाया है बुमराह भी आज के दिन 4, 5 विकेट लेने की संभवना है.

playing 11 mumbai :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल,

playing 11 csk :

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिशेल, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, मथिशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान,

Leave a Comment